हर्षित का हत्यारा ढेर, लेकिन अनामिका को घायल करने वाले हमलावर का क्या होगा ?
मीडिया लाइव, अल्मोड़ा, पौड़ी: राज्य के दोनों मंडल मुख्यालय के जिलों से एक गुड तो एक बैड न्यूज आई है. दोनों में बस यही असमानता है. पहली खबर अल्मोड़ा से यहां वह आदमखोर ढेर कर दिया है जिसने करीब दिन पहले ढती साल के मासूम हर्षित को अपना निवाला बना दिया था. इस खबर से मासूम के मा-बाप व परिजनों को थोड़ी सी ठंडक मिलेगी लेकिन उनके नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो पाएगी. आदमखोर के ख़ात्मे के बाद इलाके में राहत भरी चर्चाएं होने लगी हैं.
बता दें कि हाल के दिनों में पेटशाल में एक मासूम समेत दो लोगों को इस आतंकी ने शिकार बनाया था।जनपद के डूंगरी गांव निवासियों को उस वक्त दहशत से निजात मिल गई जब शिकारी की गोली से वहां आतंकी ढेर हो गया। बता दें कि अल्मोड़ा के डुंगरी गांव में ढाई वर्षीय हर्षित को यह आतंकी मां की गोद से उठाकर ले गया था। अगले ही दिन तेंदुए ने पेटशाल गांव की रहने वाली 75 वर्षीय आनंदी मारा दिया था।
लोगों ने सरकार के खिलाफ आवाज भी उठाई। उसके बाद आतंकी तेंदुए को ढेर करने के लिए नैनीताल से शिकारी हरीश धामी, सैफी आसिफ और राजीव सोलोमन तीन शूटर तैनात किए गए। उसके बाद पूरी तैयारी कर शिकारियों की एक गोली ने इस दहशतगर्द का अंत कर दिया. गोली सीधे उसके माथे में धंस गई और वह मौके पर ढेर हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली है