उत्तराखण्ड न्यूज़

1985 हुई संक्रमितों की संख्या आज अल्मोड़ा में सबसे ज्यादा पॉजिटिव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: उत्तराखंड कोरोना अपडेट में आज राज्य में कोरोना  संक्रमितों की संख्या कुल  1985 हो गई है. आज यहां 43 मामले नये दर्ज किए गए हैं.

राज्य कोविड कंट्रोल रूम के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज 23 नये मामले दर्ज किए हैं. इनमें अल्मोड़ा-14, टिहरी-9, देहरादून-4 व 4 निजी लैब से कुल 8, नैनिताल-8, रुद्रप्रयाग-2, पौड़ी-के, उत्तरकाशी-1 कुल आज दर्ज मामले हैं.  आज 14 लोग ठीक हुए हैं. 613 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. 1493 नये सैम्पल भेजे गए हैं. रिकवरी डर 61.96 दर्ज की गई है. अब तक कुल  लोग स्वस्थ हो चुके हैं.