कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखण्ड : 1145 हुआ आंकड़ा, आज 60 नये संक्रमित मिले
मीडिया लाइव, देहरादून: कोरोना किसी भी कीमत पर राहत मिलते नहीं दिख रही है. देश और दुनिया के साथ उत्तराखण्ड में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखण्ड में कोरोना के 60 नए मामले आज दोपहर तक सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है. इसके अलावा आज राज्य में 4 लोग ठीक हो कर दिसचाज हुए हैं. संक्रमितों की यह संख्या देहरादून में सबसे अधिक – 34, नैनीताल-10, टिहरी-10, पौड़ी-4, उत्तरकाशी-1 और 1 प्राइवेट लैब से मिली रिपोर्ट है. इस तरह आज कुल 60 नये पॉजिटिव केस राज्य में सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल 286 लोग ठीक हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं. इस तरह मरीजों की ठीक होने की दर में थोड़ा सा सुधार हुआ है. जो करीब 24.63 प्रतिशत है. आज 702 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव भी मिली है. इसके अलावा आज 571 नए टेस्ट सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. राज्य में अभी कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या-845 हो गई है.
विशेष अपील : लॉक डाउन खुलने से संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए किसी भी तरह से लापरवाही न बरतें. सजग रहें और अपने आसपास भी लोगों को सतर्क रहने को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सतर्क रहने को जागरूक करते रहें.