उत्तराखण्ड न्यूज़हेल्थ-केयर

आज भी उत्तराखण्ड में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है एक जिले में 54 पॉजिटिव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिए शक्रवार कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट के लिहाज से अब तक का सबसे बुरा दिन रहा. यहां आज दो बजे तक कुल 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. यहां कोरोना विस्फोट जैसे हालात हो गई हैं. एक दिन में ही इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने की खबरें सुर्खियां बनने लगी हैं. अभी जो आधिकारिक तौर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर की कोरोना जांच रिपोर्ट सामने रखी है. उसमें दो बजे तक 102 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या  हो गई है. अब तक  लोगों की इस महामारी से राज्य में मौत हो चुकी है

आज कुल 10 जिलों में इतनी बड़ी तादात में कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिमसें अल्मोड़ा में 15, टिहरी -8, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर-8, पिथौरागढ़-1, पौड़ी-2, हरिद्वार-4, नैनीताल- 2, ऊधम सिंह नगर-4 इसके अलावा दो मरीजों की रिपोर्ट निजी लैब से मिली है वो भी पॉजिटिव आई है.
दिनों-दिन यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. आज अभी तक जिन दो जिलों को हल्की सी राहत मिली है उनमें चमोली और उत्तरकाशी शामिल हैं. इस तरह आज राज्य में 2 बजे तक कुल 102 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा अभी तक 89 मरीज राज्य में ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को भी 10 मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं. आज 1439 नये सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं 1080 टेस्ट सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य में कुल कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 505 हैं.
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में स्क्रीनिंग और टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है इस लिहाज से मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इस पहाड़ी राज्य में कोरोना दिन प्रतिदिन संक्रमण को बढ़ाता जा रहा है। शहर से लेकर गांव-देहात में कोरोना की दस्तक से अब लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। इसी बात का डर शुरुआती दौर से बना हुआ था, जो आखिरकार सामने आ गया है.