उत्तराखण्ड न्यूज़

प्रवासियों के लिए दिया जा रहा है मुफ्त राशन, आपको मिला क्या ?

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: पौडी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए, बाहर से आए प्रवासियों को कोरन्टीन किया गया है. इनके लिए राशन की मुफ्त व्यवस्था की गई है. कोई भी कोरन्टीन ब्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में राशन आपुर्ति में लगा है. विभाग के पास जो डाटा उइलब्ध है उसके अनुरूप प्रसवासियों को राशन पैकेट उइलब्ध कराए जा रहे हैं. लिहाजा कोरन्टीन और उनके परिजनों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई जा रही राशन उन्हें मिल रही है कि नहीं. मुफ्त राशन की आपूर्ति को लेकर जिला आपुर्ति अधिकारी केएस कोहली गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. हर दिन का पूरा डाटा जिला मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में अपडेट हो रहा है. कहीं किसी तरह की चूक न हो इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही लोगों से जागरूक राह कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए. विभाग की स्कीम का लाभ लेने के लिए सजग रहने को कहा है.

जिले में पंचायत भवनों में-677, स्कूलों में-5853, मिलन केंद्रों में- 116, और गांव के खाली घरों में- 1154 व्यक्तियों जिनकी संख्या लगभग 8 हजार बताई जा रही है. गया है.  इनके खाने की व्यवस्था के लिए जनपद के सभी 15 ब्लोको में खाध्यन्न पैकेट  खण्ड मुख्यालय को खाद्य विभाग ने  उपलब्ध करा रहा है। खाद्य विभाग लगातार आम जन और राशनकार्ड धारको, बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को खाद्यन्न वितरण कर रहा है.

डीएम पौडी ने  इस बारे में  निर्देश दिए हैं. जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने माना कि संक्रमण के इस दौर में खाद्य विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी और राशन विक्रेता जोखिम लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनका उत्साह और मनोबल बढाना बहुत जरूरी है.