उत्तराखण्ड न्यूज़

नारायणबगड़ में तैनात कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, श्रीनगर: शनिवार सुबह श्रीनगर गढ़वाल के पास धारी देवी के निकट एक मोटर साइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक में कनिष्ट सहायक के पद पर कार्यरत था।
कालियासौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णा सती ने बताया कि 44 वर्षीय रुड़की निवासी मोहम्मद अशरफ गॉड अपनी मोटरसाइकिल यूके 17 F 0424 से अपने घर रुड़की जा रहा था कलियांसौड के पास शांतिकुंज होटल के समीप तीव्र मोड़ होना के कारण मोटर साइकिल फिसल कर सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूके 12 सीए 0 679 के पिछले पहिए से टकरा गया। जिससे से की मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। सड़क दुर्घटना के मृतक अशरफ गॉड पुत्र श्री बरकत अली अमर कॉलोनी इमली रोड नूर मस्जिद के पास रुड़की का रहने वाला है।