उत्तराखण्ड न्यूज़

डीएम ने एकता एवं नशामुक्ति पथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद पौड़ी मुख्यालय के कंडोलिया मैदान में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एकता एवं नशामुक्ति पथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आयोजित भव्य पथ यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र–छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कंडोलिया मैदान से आरंभ होकर टेका मार्ग तक निकली यह विशाल पद यात्रा राष्ट्रीय एकता, नशामुक्ति और आत्मनिर्भर भारत का सशक्त संदेश देती हुई पुनः कंडोलिया मैदान में संपन्न हुई।

पूरी यात्रा के दौरान “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “नशामुक्त भारत” और “आत्मनिर्भर संकल्प भारत” के गगनभेदी नारे वातावरण में गूंजते रहे। कंडोलिया और टेका मार्ग देशभक्ति के रंग में डूब गया। बच्चों, युवाओं और नागरिकों के जोश से ओतप्रोत माहौल में हर ओर एकता, अनुशासन और देशप्रेम की भावना दिखाई दी।

छात्र–छात्राएं हाथों में तिरंगा, बैनर और नारे लिखी तख्तियाँ लिए सरदार पटेल के जयकारे लगाते चल रहे थे। उनके जोश और ऊर्जा ने पथ यात्रा को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया। अधिकारी एवं कर्मचारी भी पूरे उत्साह और सहभागिता के साथ कदम से कदम मिलाते हुए एकता और नशामुक्ति का संदेश जन–जन तक पहुँचाने में सहभागी बने।

विधायक ने कहा कि नशा समाज की जड़ें कमजोर कर रहा है, हमें एकजुट होकर इस बुराई को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा आज समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गया है, जो युवाओं की ताकत और भविष्य दोनों को कमजोर कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा हमें यह ठानना होगा कि नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरुक करेंगे। सरदार पटेल ने जिस एकता और दृढ़ता का परिचय दिया, वह आज भी हम सबके लिए मार्गदर्शक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा आत्मनिर्भर बनकर सरदार पटेल की एकता की भावना को आगे बढ़ाएं।उन्होंने सभी उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भर संकल्प भारत की शपथ दिलायी और कहा कि सरदार पटेल का जीवन समर्पण, एकता और अनुशासन की मिसाल है। आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी साकार होगा जब युवा वर्ग अपनी क्षमता पर विश्वास रखे और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। कहा कि हर व्यक्ति अगर अपने क्षेत्र में योगदान देगा तो हमारा देश आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा।

इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड पौड़ी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कविता प्रथम, मैथिली सिंह द्वितीय और संजना तृतीय स्थान पर रही। कहानी प्रतियोगिता में गुनगुन प्रथम, मीनाक्षी रावत द्वितीय व अभिनव डोभाल तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में प्रीति नेगी ने पहला, आकृति बिष्ट दूसरे और दिव्यांशु कोहली तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में आस्था कंडारी पहले, मीनाक्षी दूसरे व खुशबू मंद्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। जबकि भाषण प्रतियोगिता में ऐश्वर्या नौटियाल प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और काकुल नेगी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। वहीं समस्त कार्यालयों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने–अपने अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खेल अधिकारी जयबीर रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।