अन्य

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर करने के दिए निर्देश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में स्वच्छता को बनाए रखने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका, पंचायतों और जिला पंचायत के अधिकारियों को नदियों के संरक्षण के लिए तय मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान नगर पालिका और पंचायतों के साथ ही संबंधित विभागों को एसटीपी का संचालन सुचारु रुप से करने और रख-रखाव को लेकर नियमित कार्य करने की बात कही। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को डोर-टू-डोर कलेक्शन की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में 20 कमरों से अधिक वाले होटलों में ईटीपी का निर्माण न किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के भी नमामि गंगे और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए। वहीं जनपद में प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए नगर पालिका और पंचायत के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए। इस दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को वन विभाग से संबंधित मामलों में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने औद्योगिक अस्थान कालेश्वर में उद्योग संचालकों से वार्ता कर शीघ्र स्थापित ईटीपी का संचालन शुरू करवाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे गोविंद बुटोला ने बताया कि नदियों के स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जनपद में 17 एसटीपी का निर्माण किया गया है। जिनसे जनपद में 28 नालों को टेप कर पानी का शुद्धीकरण कर निस्तारित किया जा रह है। साथ ही जनपद की सभी नगर पालिकाओं और पंचायतों में नियमित सफाई व्यवस्था के साथ ही डोर-टू-डोर कलेक्शन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जनपद के 11 नगर निकायों की ओर से प्लास्टिक कचरे को कॉपेक्ट कर बिक्री कर अप्रैल माह से वर्तमान तक 25 लाख 17 हजार 326 रुपए की आय अर्जित की जा चुकी है। वहीं अप्रैल माह से वर्तमान कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 313 चालान किए गए हैं। जबकि एंटी लिटरिंग एंड एंडी स्पिटिंग एक्ट के तहत 571 चालान किए गए हैं

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, पेयजल निगम के एसई मोहम्मद वसीम अहमद, अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।