हेल्थ-केयर

एक दिवसीय विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव चमोली : स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग, जनपद चमोली के संयुक्त तत्वावधान में विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 85 मानसिक दिव्यांग लाभार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जनपद में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं मनोरोग विज्ञान के चिकित्सक न होने के कारण मानसिक रोग से पीड़ित रोगियों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाते हैं,इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग चमोली ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल से समन्वय करते हुए जनपद चमोली में एक दिवसीय विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन जनपद के केंद्र बिंदु में स्थित बेस चिकित्सालय शिमली में किया गया।

शिविर में जनपद के दूरस्थ विकासखंड के गांवो से मानसिक रोग से पीड़ित जन, सुबह से अस्पताल मे अपने तीमारदारों के साथ पंजीकरण स्टॉल में पहुंचे। शिविर में देवाल ब्लॉक के लिंगड़ी ग्राम के भुवनचंद्र, गैरसैण के हरि सिंह बिष्ट, नलगांव के नरेंद्र शाह, एवं कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम मैतैली की हिमानी देवी ने बताया कि विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर में देहरादून एवं श्रीनगर से आए विशेषज्ञ मानसिक रोग के चिकित्सकों के द्वारा हमारे बच्चों कास्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण के उपरांत मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। हम सभी उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग का धन्यवाद करते हैं कि हमें देहरादून श्रीनगर नहीं जाना पड़ा,जिससे हमारा समय एवं धन की बचत हुई, शिविर में आए लोगों को स्वास्थ विभाग द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया। मानसिक दिव्यांग जनों के लोक कल्याणकारी योजनाओं, एवं दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी।

विशेषज्ञ चिकित्सक दल में विभागाध्यक्ष चिकित्सा मनोविज्ञान डॉ सुरेंद्र सिंह ढलवाल, डॉ कुणाल, डॉ अवधेश, डॉ तरुण चौधरी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून,एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल से मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ पार्थ दत्ता मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ रॉकी शर्मा, डॉ गुलशन, शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वैष्णव कृष्णा, वरिष्ठ व्यक्तिक सहायक लक्ष्मण सिंह पवार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार अधिकारी उदय सिंह रावत इवोल्यूशन अधिकारी राजवीर सिंह कुंवर, मानसिक रोग परामर्शदाता श्रीमती चंपा राणा वरिष्ठ टीवी सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह रावत, आदि के द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।