हेल्थ-केयर

स्कुल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के तत्वाधान में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से तहसील दशोली के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के चिकित्सकों के टीम के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में स्कूली छात्राओं हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में 101 छात्राओं का रक्त की कमी (एनीमिया )की हीमोग्लोबिन जांच किया गया। समस्त स्कूली छात्राओं को पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन संदेश के तहत चीनी तेल एवं नमक के कम सेवन के फायदे एवं मोटापा रोग से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान किया गया, स्थानीय खाद्य पदार्थ, पत्तेदार हरी सब्जियों, मांडूवा, गहथ, सेवन के बारे में लाभकारी स्वास्थ्य जानकारी दिया गया बालिकाओं को मासिक स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में अंतर वैयक्तिक संचार, के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर पूनम मिंगवाल, फार्मेसी अधिकारी आरती सती, एवं किशोरी परामर्शदाता रेखा नेगी, के द्वारा प्रतिभाग किया गया।