डीएम ने लिया गौचर मेले की तैयारियों का जायजा…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गौचर: 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला आगामी 14 नवंबर से शुरू होगा। मेले के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरूवार को गौचर मेला मैदान में मेले से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मेला मैदान में मुख्य पंडाल, स्टॉल, प्रवेश व निकासी द्वार, वाहन पार्किंग, विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाएं 12 नवंबर तक चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए शटल सेवा की व्यवस्था के साथ ही वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगर पालिका को मेले के दौरान और मेला समापन पर मेला मैदान की साफ सफाई के लिए अभी से पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मेलाधिकारी SDM संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मेला मैदान में 429 दुकानें बनाई जा रही है, जिसमें से 274 दुकान बन चुकी है और 50 दुकानों की फ्रेमिंग कर ली गई है। मेला मैदान में मोबाइल शौचालय लगा दिए गए है। मेला पंडाल तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है और आगामी 12 नवंबर तक सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी। इस दौरान तहसीलदार शुधा डोभाल सहित मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।