नए बजट में सरकारी कर्मचारियों को मिला ‘झुनझुना ?
मीडिया लाइव, देहरादून: एनपीएस को लेकर बजट 2024 में बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अब सरकारी कर्मचारी का कॉन्ट्रीब्यूशन 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया जा रहा है। यानी अब सरकारी कर्मचारी को चार फीसदी सैलरी कम मिलेगी। सरकार ने राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी का एनपीएस कॉन्ट्रीब्यूशन अब बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है।
बता दें कि अब तक ये 10 फीसदी था, जिसमें इजाफा किया गया है। इससे सरकारी कर्मचारियों में खासी निराशा देखने को मिल रही है। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला महामंत्री देहरादून पंकज शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बजट से जोर का झटका लगा है। उन्होंने कहा केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट स्पीच में एनपीएस में संशोधन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, जबकि उम्मीद की जा रही थी कि इस बार केंद्र सरकार बजट 2024 में पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बजट से पहले मीडिया के जरिए वित्तमंत्री के ने दावा किया था कि सरकार की तरफ से एनपीएस में गारंटीड पेंशन का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 2004 के बाद ज्वाइन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं मिलती है। सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया बल्कि एनपीएस में कर्मचारी की कटौती चार फीसदी बढ़ा दी है।