संस्कृत विद्यालयों की द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मई
मीडिया लाइव, चमोली: संस्कृत विद्यालयों की पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मई तक किया जाना है। तहसील चमोली अन्तर्गत राजकीय इण्टर काॅलेज गोपश्वर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षाओं को शांन्तिपूर्ण ढंग से संचालित करने तथा विधि एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली वैभव गुप्ता ने परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस पास 100 गज की परिधि में धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की बाधा-अवरोध करने का प्रयास नही करेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार का जुलूस, सभा, लाॅउड स्पीकर आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के हथियार, आग्नेयशस्त्र, लाठी, चाकू, भाला न तो अपने पास रखेगा और न ही इससे किसी को आतंकित करने का प्रयास करेगा। परीक्षा केन्द्रों को किसी प्रकार की क्षति पहुॅचाना दण्डनीय अपराध माना जायेगा। परिषदीय परीक्षा के लिए नियुक्त कार्मिकों को छोडकर प्रतिबन्धित क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नही होगें। यह आदेश 6 मई सुबह 7 बजे से परीक्षा संपन्न होने की तिथि तक प्रभावी रहेगा और इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर बिना वारण्ट गिरफ्तार किया जाएगा।