बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह यात्रा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे केदारनाथ
मीडिया लाइव, केदारनाथ : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन के आपसी समन्वयन से केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह में तीर्थयात्रियों को दर्शन करने की समुचित सुविधा दी जा रही है। इसके लिए विशेषकर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह आज पूर्वाह्न बदरीनाथ धाम से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यस्था प्रवंधन कर रहे तामाम अन्य कर्मचारियों और अधिकारीयों को निर्देश दिए।
केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की बढती संख्या के कारण तीर्थयात्री सभा मंडप से ही दर्शन कर रहे थे इस पर सोमवार को केदारसभा ने एतराज जताया था। बीकेटीसी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि आज आपसी समन्वयन से प्रात:काल से अपराह्न तीन बजे तक श्रद्धालुओं ने मंदिर गर्भगृह में दर्शन किये, अपराह्न तीन बजे से चार बजे से भोग लगा। उसके पश्चात पुन: अपराह्न बाद तीर्थ यात्री सभा मंडप से भगवान केदारनाथ के श्रृंगार दर्शन कर रहे है वहीं सभी श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन से संतुष्ट नजर आये।