उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : इंडियन एलाइंस गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों से यह वादा दिया था कि आने वाला दशक,आजादी का अमृत महोत्सव का दशक भारत के लिए होगा जिसमें कि गरीब अपने घर में सोएगा लेकिन दूसरी तरफ सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा  कि जो लोग पहले से बस्तियों में रह रहे हैं उन्हें अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और अगर सरकार गरीबों के जनकल्याण की बात करती है तो उनको पुन:स्थापित का भी इंतजाम सरकार को करना चाहिए,2016 में जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार प्रदेश में थी तो उन्होंने गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों को स्थापित करने के लिए कमेटी का गठन किया था ताकि किसी गरीब के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना हो सके लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा सरकार इसको भूलकर गरीबों को परेशान करने का काम कर रही है जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को देखने को मिलेगा.