ऑडिशन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मीडिया लाइव, रुद्रपुर: बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने और उनको अच्छे मुकाम तक पहुंचने के उद्देश्य से महानगर के हल्द्वानी रोड स्थित पंजाबी हांडी में श्रवण द्वारा प्रस्तुत मलिक इवेंट्स स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया ऑडिशन का आयोजन किया गया। इस ऑडिशन में शहर भर के दर्जनों प्रतिभावान बच्चों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया।
ऑडिशन के निर्णायक समीर मलिक ने कहा कि हुनरमंद बच्चों को सही प्लेटफार्म न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा दब जाती है और हुनरमंद होने के बावजूद वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते और निराश होकर रह जाते हैं। ऐसे ही बच्चों को हमने उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए ऐसे ऑडिशन का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हुनर की कोई कमी नहीं है, बस उनको एक अच्छा प्लेटफार्म मिलने के जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑडिशन के जरिए बच्चे अपने हुनर को पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना नाम कर सकते हैं। समीर मलिक ने बताया कि ऑडिशन में शहर भर के दर्जनों बच्चों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया है। ऑडिशन में डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग आदि में बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया। ऑडिशन के निर्णायक के रूप में समीर मलिक, लव शर्मा, सिमरन गुप्ता, शिवानी सिंह, मोविन आदि मौजूद थे।
 
			






