महानगर कांग्रेस ने फूँका सरकार का पुतला
मीडिया लाइव , देहरादून : महानगर कांग्रेस देहरादून के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस्लेहॉल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बीते 2 वर्ष पूर्व राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास को श्रमिकों के लिए साइकल, सिलाई मशीन व कंबल प्राप्त हुए थे।
लेकिन वह अभी तक श्रमिकों को वितरित नहीं किए गए हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि श्रमिकों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर कार्यक्रम को इवेंट बनाना चाहती है और साइकिल और अन्य सामग्रियों के वितरण को लेकर भी वह किसी बड़े इवेंट की तैयारी कर रही है।
 
			






