उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि इस दिन होगी तय

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुद्रप्रयाग: विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग  केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि विधि -विधान एवं पंचांग गणना पश्चात शुक्रवार 8 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी। इसी दिन भगवान केदार नाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो जायेगाा।

कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 9 बजे से धर्मिक समारोह शुरू हो जायेगा। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ- मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल आचार्य- वेदपाठीगण पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा- अर्चना,विधि- विधान, पंचांग गणना पश्चात श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करेंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम में पंचगाई हकहकूकधारी सहित केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्यगण एवं मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी, सहित विशिष्टजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।