जिले में बनाये गए हैं सखी बूथ
मीडिया लाइव : मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार अभिनव पहल की है। इस बार जिलों में सखी बूथ भी बनाये जाएगें, जिसकी पूरी कमान महिला कार्मिकों के पास रहेगी। इस बूथ पर सभी तरह के मतदाता वोट कर सकेंगे।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में पहली बार जिले में महिला बूथ बनाया जा रहा है, जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहेगी। इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जाएगा। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले में एक सखी बूथ बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि 04-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बूथ संख्या-80 राप्रावि भवन कुण्ड कक्ष-1 को लोक सभा चुनाव के दौरान सखी बूथ बनाया गया है। मतदान के दिन इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी सहित महिला सरुक्षा कर्मी की तैनाती रहेगी।
जिले में सखी बूथ की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के एनआईसी हाॅल में रिजर्व सहित 08 महिला कार्मिकों को निर्वाचन कार्यो का पहला प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सखी बूथ की तैयारियों को लेकर महिला कार्मिकों दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को हौसाला बढाते हुए पूरे मनोयोग से निर्वाचन दायित्वों का भंलीभांति प्रशिक्षण लेने तथा अपनी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान करने को कहा।
प्रशिक्षण प्रभारी आत्म प्रकाश डिमरी एवं केसी पंत ने महिला मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कार्यो के बारे में पूरी जानकारी दी। निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संचालन के सबंध में तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व चैकलिस्ट के अनुसार आवश्यक मतदान सामग्री ले जाने, मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर अभिकर्तागणों की उपस्थिति में माॅकपोल कराने तथा निर्धारित समय से मतदान शुरू कराने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान की समाप्ति के बाद वीयू, सीयू तथा वीवीपैट मशीन की भंलीभांति सीलिंग करने तथा सभी मतदान उपकरणों व दस्तावेजों को स्ट्राॅग रूम में निर्धारित काॅउटर पर सुरक्षित जमा कराने के बारे में बताया। प्रशिक्षकों ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन संचालन, टैण्डर वोट, चैलेंज वोट आदि की जानकारी भी दी।