उत्तराखण्ड न्यूज़

नए मतदाताओं का सम्मान, युवकों के साथ भाजपा नेताओं ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, डोईवाला: देश और उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी के आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में उन नव युवकों का सम्मान किया गया. 18 साल पूरे करने और अब देश के लोकतंत्र में भाग लेने के लिए खुद को गर्वानवित महसूस कर रहे हैं।


डोईवाला विधान सभा के माजरी ग्रांट में भाजपा युवा मोर्चा ने नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों ऐसे युवक युवतियों का सम्मान किया जिन्होंने 18 साल पूरे कर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराकर वोटर कार्ड प्राप्त किया किया।
नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा के डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के साथ तमाम पदाधिकारियों ने शिकरत की।