मकर संक्रांति पर हर की पौढ़ी पर उमड़ी स्नान को भीड़
मीडिया लाइव, देह्रादुन : आज सुबह से ही हरिद्वार में बड़ी संख्या में मकर संक्रांति के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। मकर संक्रांति के स्नान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी से भी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही जल पुलिस की भी तैनाती की गयी है।

इस मौके पर सुबह से ही हरिद्वार स्थित हर की पौढ़ी पर सनानार्थियों की भारी भीड़ जुटी हुई है . हालाँकि बताया जा रहा है कि इस बार मकर संक्रांति का सनान 15 जनवरी को भी होना है. देशभर से श्रद्धालु हर की पौढ़ी पर स्नान करने आये हैं. इस कड़ाके की सर्दी में भी गंगा स्नान करने में भक्तों का उत्साह बना हुआ है. साल का पहला स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली पंजाब, हरियाणा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर दान पुन भी कर रहे हैं कहा जाता है इस दिन गंगा में स्नान करने के साथ ही दान पुण्य का एक बड़ा ही महत्व माना गया है।