उत्तराखण्ड न्यूज़

अधिकारियों के विकसित भारत संकल्प यात्रा में न पहुंचने पर विधाक ने जताई नाराजगी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जिला मुख्यालय से सटे हुए विकासखंड कोट की ग्राम सभा खोल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा प्रतिभाग किया गया। जहां ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक की मौजूदगी में विकसित भारत यात्रा का गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि माणिक लाल भट्ट तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगराण की भी मौजूदगी रही। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में लगी एलसीडी के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तो वहीं उज्जवला गैस कनेक्शन के पात्र लाभार्थियों को विधायक द्वारा मुफ्त कनेक्शन बांटे गए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य द्वारा जहां रोड सुधारीकरण की मांग रखी गई तो वहीं ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से भी विधायक इस दौरान रूबरू हुए उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। गांव-गांव तक विकास की बयार बह रही है। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का वादा किया। इस मौके पर संकल्प विकसित भारत की शपथ भी ग्रामीणों को दिलाई गई। तो वहीं मौजूद विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने लोगों से वंचित पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आवाहन किया.