उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल जारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : सात सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों का हड़ताल चोथे दिन भी जारी रही। सभी शाखा डाकघर में डिवाइस के बजाय लैपटॉप देने , समान कार्य के लिए समान वेतन देने समेत कई सूत्र मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही।ग्रामीण डाक सेवकों को साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनके साथ सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता वह हड़ताल पर रहेंगे।
ग्रामीण डाक सेवकों को हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई है । चमोली जनपद में 346 शाखा डाकघर है जिनमें से लगभग 200 शाखाएं पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी है। डाक विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन बैंकों से प्रतिदिन 15 से 20 लख रुपए का लेनदेन होता है। ग्रामीण आधार कार्ड से धनराशि लेनदेन करते हैं मगर हड़ताल के कारण लेनदेन नहीं हो पा रहा है।