उत्तराखण्ड न्यूज़शिक्षा-खेल

दो बाल वैज्ञानिको की परियोजना “राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस”हेतु चयनित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

जोशीमठ/चमोली : 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद चमोली का जनपद स्तरीय आयोजन सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर में संपन्न हुआ, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ चमोली अभिनव शाह और विशिष्ट अथिति के रुप में संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत और सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के संस्थापक राकेश गैरोला और प्रधानाचार्य आशीष भट्ट मौजूद रहे, वहीं इस जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करने वाले सीमांत नगर जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ की दो बाल वैज्ञानिको स्नेहलता पंवार और प्रिंसी पाण्डे का चयन देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस होने की खबर से सीमांत नगर जोशीमठ सहित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रबंधन में खुशी की लहर है .

दरअसल उत्कृष्ट विद्यालय में शुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ की दोनो प्रतिभाशाली छात्रा और 2023 के उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर मेरिट में संयुक्त रुप से 4 स्थान पर और चमोलो जनपद की टॉपर रही वर्तमान में कक्षा 11वीं की बाल वैज्ञानिक स्नेहलता पंवार और प्रिंसी पाण्डे का चयन आगामी 16दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक देहरादून के विज्ञान धाम झाजरा में होने वाले “राज्य स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस” हेतु हुआ है. इस इवेंट के जिला समन्वयक आर,पी, थपलियाल ने जानकारी साझा कर बताया कि मुख्यालय गोपेश्वर में हुए जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जहां 9 विकास खंडों के 125 बाल वैज्ञानिक सहित 40से अधिक मार्ग दर्शक शिक्षक/मूल्यांकन कर्ता/आयोजन समिति के सदस्य शामिल रहे, मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए अपने परितंत्र को समझना विषय पर अपनी परियोजनाओं को पेश करने के बाद तकनीकी मूल्यांकन और पप्रस्तुतिकरण के आधर पर सीनियर और जूनियर वर्ग के सम्मिलित रूप से 11बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाओं को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है. ब्लाक जोशीमठ के कॉर्डिनेटर राणा ने हर्ष जताते हुए कहा कि हमारे छेत्र की दो बाल वैज्ञानिको का चयन होने की खबर से सीमांत के अन्य बाल वैज्ञानिक को भी भविष्य में विज्ञान के प्रति अभिरुचि बड़ेगी.

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य एस०पी०चमोला सहित इन बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक शिक्षक कैलाश भट्ट और हरेंद्र सिंह नेगी, ने अपने विद्यालय की दोनो बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाओं को राज्य स्तर पर चयनित होने पर खुशी जाहिर की है और अपनी शुभकामनाएं भी दी है .