उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

ब्लाइंड मर्डर केस का एस एस पी ने किया खुलाशा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार: बीते कल थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फेरुपुर के एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया एवं उच्चधिकारियो को सूचना दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई जिसमें पता चला की मृतक महेन्द्र पुत्र प्रकाश, निवासी ग्राम डांडी जसोवाला सहसपुर जिला देहरादून है।

पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई कर शव को जिला अस्पताल हरिद्वार की मोरचरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके भाई पाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने हत्या की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए, पुलिस ने आसपास लगे सी सी टीवी कैमरो की फुटेज की गहनता से जाँच की और प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर ऋतिक पुत्र अमर सिंह, निवासी धनपुरा थाना पथरी को काटरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।