करप्शन/क्राइम

सड़क डामर के काम में मानकों पर उठ रहे सवाल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रूडकी : उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग रूडकी के मोहम्मद पुर झाल से देवबंद तक जाने वाली नहर किनारे बनने वाली सड़क में घोटाले की बू आ रही है. उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग के अधिकारियों की देखरेख में बनने वाली सड़क में में मानकों के मुताबिक काम ना होने की स्थानीय लोगो ने शिकायत की है. स्थानीय लोगो का कहना है कि हाल में ही 2 साल पहले भी यह सड़क बनाई गई थी पर वह 2 साल भी नही चल पाई जबकि इस सड़क पर कोई भी भारी वाहन नही गुज़रते अब भी 55 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट अधिकारियों को प्राप्त हुआ पर आनन फानन में उत्तरप्रदेश के कुछ ठेकेदारों द्वारा इस सड़क का निर्माण कर दिया गया जो पैर से उखड़ रही है तो आगे कितने समय यह सड़क टिक पाएगी वही इस संबंध में कोई भी सिचाई विभाग का अधिकारी सड़क के सम्बंध में कोई भी जानकारी नही देना चाहता