आईआईटी रुड़की में हुआ दो दिवसीय प्रदर्शनी
मीडिया लाइव, रुड़की: आज आईआईटी रुड़की के कैमिकल विभाग द्वारा भवन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान अतिथियों ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में आर्मी के प्रयोग में आने वाले हथियार, टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता व डिजिटल मोटिवेशन कांटेस्ट के साथ ही अन्य कई विषय से संबंधित स्टॉल लगाए गए।
जिनका अतिथियों द्वारा बारीकी से अवलोकन किया गया तथा बेहतरीन स्टॉल लगाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित भी किया गया। वहीं, इस दौरान अतिथि के रुप में पहुंचे आईआईटी के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होगी और जो बच्चे बचपन से ही वैज्ञानिक सोच रखते है, उन्हें प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएंगी। वहीं ब्रांडेड कंपनी व उद्योग जगत से आये प्रतिनिधियों ने भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए मॉडलों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।