उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

गढ़वाली फिल्म का बैनर लॉन्च

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, कोटद्वार: उत्तराखंड में जिस प्रकार से गढ़वाली फिल्मों पहले के मुताबिक बड़े पर्दे की फिल्में बनाना कम हो गई थी । लेकिन अब उत्तराखंड की हालत को देखते हुए नई पीढ़ी अपनी संस्कृति और उत्तराखंड में हो रही समस्याओं को देखते हुए गढ़वाली फिल्मों के माध्यम से जन जागरूकता फैला रहे है । इस को देखते हुए कोटद्वार के कुछ नये कलाकारों द्वारा एक फ़िल्म बना रहे है कसूरवार ।
जिसका आज फ़िल्म के निर्देशक अंतरिक्ष नेगी ने कोटद्वार में बिग बर्ड प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म कसूरवार का बैनर लॉन्च कर प्रेसवार्ता की । प्रेसवार्ता कर अंतरिक्ष नेगी ने बताया कि फिल्म कसूरवार मैं नैतिक भ्रष्टाचार के ऊपर एक चोट करती हुई और आम जनता से यह पूछती हुई सवाल करती हुई फिल्म बनाई है जो कि नैतिक भ्रष्टाचार को दर्शाती है जिसमे की महिलाओं के साथ क्रूरता नशाखोरी के उपर कड़ा प्रहार किया गया है उत्तराखंड में बढ़ते हुए शराब के और नशे के व्यापार को दर्शाई गई है जिसमे मुख्य कलाकार अंतरिक्ष नेगी निर्देशन के साथ मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं साथ ही विलन का किरदार दीपक रावत और अमीषा नेगी हीरोइन का किरदार निभा रही है