उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

लमगड़ा के कपिलेश्वर बानणदेवी पंपिंग पेयजल योजना ख़राब, कई गांवों पानी को पेयजल का हाहाकार मच सकता

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लमगड़ा : अल्मोड़ा जिले जागेश्वर विधानसभा के लमगडा के कपिलेश्वर बानणदेवी पंपिंग पेयजल योजना ख़राब होने से कई गांवों के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही। वहीं कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने बताया लमगडा विकास खंड के कपिलेश्वर बानणदेवी पंपिंग पेयजल योजना आज फिर पंप खराबी के कारण नहीं चल पा रही है। सिमल्टी पंप हाउस में दोनों पंप खराब चल रहे हैं। उन्होंने कहा की प्रत्येक पंप हाउस में दो-दो मोटर में रखी गई है । जबकि एक मोटर पहले से ही खराब चल रही थी। और आज फिर दूसरा पंप भी खराब हो चुका है।

विभाग ने जिस समय एक पंप खराब हुआ। अगर उसे समय उसे पंप को तुरंत ठीक कर लिया होता तो आज यह पेयजल समस्या नहीं होती।जिस कारण पंपिंग तक नहीं हो पा रही है । पंप न चलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।अगर पंप अतिशीघ्र सही नहीं कराया गया तो स्थानीय ग्रामीणों को फिर घोडो से पानी का ढुलान करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार में यह योजना पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के अथक प्रयासों से स्वीकृत कराई गई है । लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण से अगर इस योजना को चलाने संचालित करने में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की जैसे ही मोटर खराब होने की खबर उन तक पहुंची तो उन्होंने विभागीय अधिकारों से संपर्क साथ कर अति शीघ्र योजना को संचालित करने को कहा उनका कहना है आजकल ग्रामीण क्षेत्र में असोज का महीना चल रहा है ।असोज महीने में महिलाएं घास काटने, फसल सिमटने में परेशान है । उन्होंने कहा कहा विभाग द्वारा जल्द पंप सही नहीं हुआ। कलसीमा ,चौमूं, सेल्सिमा, रतखान, भैसोड़ा ,रालाकोट, उलसेटी, सत्यो, गंगापानी, सिमल्टी, उरेगी, भाटकोट, डाणमीउडीयारी , कपिलेश्वर,सैंज,असोटा,सिलखोडा,पलना, अनरियाकोट, कतियारी ,निसनी , खेरदा, टमटियुडा ,पौधार ,अडीठा , चौतरा,मेरधूरा ,ऐचोली,तुलेडी ,जलना,तोली,गौना,खरसु, डैली,टकोली ,ठाट, कल्टानी , मल्लीतोली ,भूलियुडा सहित कई गांव के ग्रामीण को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ेगी। विभाग जल्द पंप को सही नहीं किया तो ग्रामीण पानी के संकट जूझ सकते है । उन्होंने कहा अतिशीघ्र पम्प सहीकर पेयजल योजना संचालित नहीं हुई तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्रआंदोलन करने की चेतावनी दी।