उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

डबल इंजन की सरकार से हरी कोई त्रस्त : हरीश रावत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

डोईवाला : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज डोईवाला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा और तमाम मुद्दों पर अपनी बात राखी। रावत ने कहा कि सहयोगी दलों के साथ 2024 में सरकार बनाएगी और फिर आम जन के मुद्दों पर काम करेगी।

क्योंकि डबल इंजन वाली सरकार से आज हर कोई त्रस्त हैं। डोईवाला के तमाम मुद्दों पर भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कि वीवीआईपी विधान सभा डोईवाला में विकास योजनाये अधर में लटकी हुई है, और शुगर मिल को बंद करने, रानी पोखरी में लॉ विश्वविद्यालय को अन्यत्र ले जाने की कोशिश हो रही तो वही नकरोंदा की दुल्हनी नदी में बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं। कहा की सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस किसान सम्मान पद यात्रा का आयोजन करेगी ताकि किसानों का शोषण ना हो और सरकार को सद्बुद्धि आ जाय।