उत्तराखण्ड न्यूज़

सरकार पर लगाया उचित मुवाअजा न देने का आरोप !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,रुड़की : रुड़की पहुँचे उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली ने भाजपा सरकार पर किसानों को उचित मुआवजा ना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस वक्त बौखलाई हुई है और हमारी ईमानदार पार्टी के नेताओ को झूठे आरोपो में फंसाने के काम मे लगे हुए है.

आप आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भी भागीदारी की बात कही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार में आई आपदा के दौरान किसानों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा ना दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के हुए नुकसान को लेकर गंभीर नही है वही आज़ाद अली ने यह भी बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की पूरे देश मे भागीदारी रहेगी और इस बार भाजपा सरकार का अस्तित्व मिटाने का काम किया जाएगा . पार्टी की प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने भी प्रदेश और केंद्र सरकार को नाकाम सरकार बताते हुए किसानों अहित करने वाली पार्टी बताते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब सभी के सामने दोहरी नीति वाली सरकार का चेहरा सामने आ चुका है.