मेजर चित्रेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। वह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के पास आईईडी बम डिफ्यूज कर रहे थे। इस दौरान बम विस्फोट हो गया। बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश सिंह का उत्तराखंड के हरिद्वार में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे मातरम और चित्रेश बिष्ट अमर रहें… के नारे भी लगाए। उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम को देहरादून स्थित उनके आवास में पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हजारों लोगों के साथ मेजर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि 16 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक आईईडी बम को डिफ्यूज करते समय मेजर चित्रेश सिंह बिष्‍ट शहीद हो गए थे। इसमें एक जवान घायल भी हो गया था।