कोषागार कर्मियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय में हाथों पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जनपद में कोषागार कर्मचारी संगठन ने सेवा नियमावली पूर्व की भांति यथावत रखने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध। कोषागार कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

Read this news :MEDIA LIVE : पुलिस को मिल रहा सामाजिक – राजनैतिक व जन समर्थन, महामारी में निभाई मार्मिक व मानवीय भूमिका !

जनपद पौड़ी में कोषागार कर्मचारियों ने परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया कहा कि सचिवालय कर्मियों की भांति उन्हें भी कंप्यूटर बता ग्रेड पे का 85 फ़ीसदी दिया जाए विभागीय लेखा के अधिकारियों का कोषागार के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए निदेशालय के तत्काल सहायक लेखाकार अधिकारी के पद समाप्त कर उनके स्थान पर उप व सहायक कोषाधिकारी के पद में परिवर्तन किया जाए उन्होंने सभी 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण न होने पर नाराजगी जताई इस मौके पर सहायक कोषाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन उग्र होता जाएगा।

जोशीमठ क्राइसिस : प्रभावित होटलों और घरों के पीड़ितों के विरोध के बीच होगा ध्वस्तीकरण ?