उत्तराखण्ड न्यूज़मौसम

पहाड़ों पर बारिश जारी,श्रीनगर डैम और पशुलोक बैराज से छोड़ा पानी, हरिद्वार अलर्ट जारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, श्रीनगर : पहाड़ो मे हो रही भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के श्रीनगर डैम और ऋषिकेश के पशुलोक बैराज से गंगा मे पानी छोड़ दिया गया है, जिसके बाद गंगा चेतावनी स्तर के ऊपर पहुंच गई है,गंगा हरिद्वार मे अपने चेतावनी स्तर 293 मीटर से ऊपर 293.40 मीटर पर बह रही है। जिसके बाद यूपी और हरिद्वार आसपास के क्षेत्रों मे एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से गंगा मे छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 2 लाख 32 हजार क्यूसेक है यूपी सिंचाई विभाग के अनुसार सीजन का ये सबसे ज्यादा जलस्तर है यही नहीं पहाड़ों में जिस तरह लगातार बारिश हो रही है,ऐसे में अगर आसपास के डैम से और ज्यादा पानी गंगा में छोड़ा जाता है तो स्थिति और बिगड़ सकती है,फिलहाल हरिद्वार से निचले यूपी के इलाकों को सिंचाई विभाग द्वारा अलर्ट कर दिया है तमाम बाढ़ चौकियों को भी निर्देश दिए गए हैं वही गंगा के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी एहतियात बरतने को लेकर सूचित कर दिया है। आपको बता दें भीमगोड़ा बैराज का संचालन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग करता है और गंगा में कितना जल आ रहा है इसकी पल-पल की रिपोर्ट हरिद्वार जिला प्रशासन को देता रहता है।