उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, ले रही हैं प्रभावित इलाकों जायजा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, नैनीताल: प्रदेश इन दिनों भारी बारिश के चलते आपदा से जूझ रहा है। इस दौरान राज्य सरकार के तमाम मंत्री पाने प्रभार वाले जिलों के दौरों पर हैं। नैनीताल की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या बीते तीन दिन से जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुँची हैं।
इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के ज्योलिकोट, कैंची, पंगोट, किलबरी, राजभवन मार्ग, आपदाग्रस्त क्षेत्र के अलावा विभिन्न आपदाग्रस्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंत्री ने आमजनमानस की जनसमस्याओं का संज्ञान लेते हुए आज राज्य अतिथिगृह सभागार नैनीताल में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मानसून सत्र में कब, कहॉ किस प्रकार की आपदा आ सकती है जिसमें जनहानि, जानमाल का खतरे की सम्भावना बनी रहती है इसके दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये। कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो भी निर्देश निरीक्षण एवं बैठक के दौरान दिये गये हैं उन कार्यों को शीघ्र, अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

*वहीं समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने एनएच के अधिकारी को बैठक में समय पर न आने पर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की व सम्बन्धित अधिकारी को शासकीय कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा, भरतपुर, पम्पापुरी आपदा क्षेत्र की जानकारी लेते हुए तत्काल नालों की सफाई व अन्य कार्यो को प्राथमिकताओं के आधार पर पूर्ण करते हुए विडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।