उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

अंकिता केस : माँ-बाप की माँगों को अनसुना क्या गया तो समाज साथ धरने पर बैठेंगे : गोदियाल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, श्रीनगर, पौड़ी: जिले के चर्चित अंकिता केस की कोटद्वार कोर्ट में अगली सुनवायी 17 जुलाई से पहले सरकारी वकील को हटाने की मांग यदि पूरी नहीं हुई तो पीड़ति परिवार के साथ धामी सरकार के खिलाफ गैरराजनीतिक धरने का बिगुल फूँका जाएगा। ये ऐलान किया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने। पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज मंगलवार को अंकिता के गाँव डोभ-श्रीकोट पहुँचे और उन्होंने अंकिता के माँ-बाप को आश्वासन दिया कि उनकी धामी सरकार से सरकारी वकील को हटाये जाने की माँग को पूरा करवाने और केस की ईमानदार पैरवी के लिये परिजनों की सहमति से नये वक़ील को नियुक्त किये जाने,समेत अंकिता को न्याय दिलाने के लिये जो भी प्रयास होंगे उनमें वे स्वयं और कांग्रेसजन हर सीमा तक सहयोग करेंगे।

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए और उसके बेबस माता पिता के साथ गैरराजनीतिक धरने में स्वयं और कांग्रेसजनो का पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा आज बीरेंद्र भंडारी पीड़ति हैं कल किसी और का नंबर आ सकता है। लिहाजा इसमें समाज को मिलकर आगे आना होगा। ये एक सामाजिक लड़ाई का रूप नहीं लेगा तब तक बेटियां ऐसे ही सत्ता और रसूख दारों का शिकार होती रहेंगी।