उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महिला कांग्रेस का सड़क पर प्रदर्शन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि गैस के दाम आज आसमान छू रहे हैं। इससे प्रदेशवासियों की दो वक्त की रोटी पर संकट मंडराने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही गैस के दाम बढ़ते गए, तो लोगों के घरों में काने के लाले पड़ने लगेंगे। महिला नेताओ ने कहा कि कांग्रेस अपने समय में गैस के जो दाम छोड़कर गई थी, उससे दुगने आज घरेलू सिलेंडर के दाम हो गए हैं। क्नग्रेस प्रदेश प्रवकत गरिमा दसौनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के जनविरोधी और निर्णयों को लेकर कांग्रेस अब प्रत्येक जिला मुख्यालयों से लेकर राजधानी देहरादून में अपना विरोध दर्ज करती रहेगी।