उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

गांव में बदमाशों का खौफ, मारपीट के बाद की नकदी और सामान भी ले गए !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सितारगंज : यहां कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रात अचानक बदमाशो ने हमला कर दिया। इस दौरान परिजनों से मारपीट कर बदमाश घर में रखी नगदी और सामान ले गए। परिजनों के अनुसार बदमाशो ने मारपीट भी की है।

मामला सितारगंज क्षेत्र के नजदीक ग्राम गोविंदपुर का है। यहाँ रात में अचानक ओम प्रकाश के घर में बदमाशों ने हमला बोल दिया और परिजनों से मारपीट कर लूट को अंजाम दिया। घटना की खबर जैसे ही गांव फैली, वहां दहशत का माहौल हो गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एस पी सिटी क्षेत्राधिकारी और कोतवाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डॉग स्कॉट की मदद से मदमाशो का पता लगाया जा रहा है। एस पी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है।