समस्याओं का तय समय में निराकरण हो
मीडिया लाइव : जिलाधिकारी आशाीष जोशी ने गैरसैंण ब्लाक के तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ कोठा गांव का भ्रमण किया तथा कोठा, भण्डारीखोड एवं कुनीगाड़ गांव के लोगों की समस्याऐं सुनी। उन्होंने जन समस्याओं का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, मनरेगा कार्यो एवं विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत आदि मूलभूत समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखते समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के मांग की।
ग्रामीणों ने बरसात के दौरान जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए खजूरखाल-भण्डारीखोड मोटर मार्ग को दूरूस्त करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि गैरसैंण को दैवीय आपदा के तहत शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि मार्ग की मरम्मत हेतु धनराशि अवमुक्त की जा सके। निगलानी-पिमला मोटर मार्ग का कार्य शुरू न होने की शिकायत पर लोनिवि के अधिकारी ने बताया कि मार्ग का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है तथा वनभूमि हस्तांतरण की कार्यवाही वन विभाग के स्तर पर लम्बित है। जिलाधिकारी ने लोनिवि अधिकारी को वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र लम्बित प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
कुनीगाड में झुके हुए विद्युत पोलों एवं झूलते तारों की शिकातय पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि विद्युत पोलों को बदलने एवं झूलते तारों को ठीक करने हेतु कार्य स्वीकृत है। जिस पर शीघ्र कार्य शुरू किया जायेगा।
बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त कुनीगाड पेयजल योजना की मरम्मत करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के एई को योजना के मरम्मत हेतु दैवीय आपदा के तहत आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। वही दूषित पेयजल की शिकायत पर जल संस्थान को पेयजल टैंक की समय-समय पर  साफ-सफाई भी कराने के निर्देश दिये। एएनएम सेंन्टर कुनीगाड में पेजलय सुविधा न होने पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को एएनएम सेन्टर के पास हैंडपम्प लगाने हेतु निर्देशित किया है।
राइका कूनीगाड में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को पठन-पाठन की समस्या पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को गेस्ट टीचरों की तैनाती करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
भण्डारीखोड के ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि उनके गांव में जल क्रांन्ति प्रोजेक्ट स्वीकृत है, जिस पर अभी तक कार्य शुरू नही किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम, वन, जलागम, कृषि, उद्यान आदि विभागों द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है, जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होने वाला है।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन पर जोर देते हुए खण्ड विकास अधिकारी को न्याय पंचायत स्तर पर महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये, ताकि वे समूहों के माध्यम से फलोत्पाद एवं सब्जी उत्पादन कर अपनी आजीविका में वृद्धि कर सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, तहसीलदार वंशीधर जोशी, खण्ड विकास अधिकारी सोभन लाल सहित जल संस्थान, लोनिवि, शिक्षा, अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।







