उत्तराखण्ड न्यूज़

विजन डाॅक्यूमेंट में 2022 तक की होगी माॅनीटरिंग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : केन्द्र सरकार के विजन 2022 को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को ठोस प्लानिंग के साथ हासिल करने हेतु जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की गयी। विजन डाॅक्यूमेंट में 2022 तक एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने को लेकर चर्चा की गई और विभागवार लक्ष्यों को निर्धारित करने एवं ठोस एक्शन प्लान के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की समय-सयम पर माॅनिटरिंग भी करने को कहा। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपने सुझाव देने के भी निर्देश दिये है।
विदित हो कि केन्द्र सरकार ने भारत को विश्व के अग्रणीय देशों में शामिल करने हेतु राष्ट्र स्तर पर अभियान के तहत सभी शासकीय विभागों द्वारा जनहित एवं राजकीय हित में संचालित योजनाओं के शतप्रतिशत क्रियान्वयन हेतु योजना तैयार करने को कहा है, जिसे विजन 2022 नाम दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022 तक गरीबी का सभी रूपों से अन्त किया जाना है, जिसके तहत 60 प्रतिशत बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने हेतु सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करने हेतु रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन एवं परिसंपत्तियों के नुकसान को कम करने हेतु लोगों को प्रशिक्षित करने तथा भुखमरी को समाप्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं बेहतर पोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की जानी है। कार्य योजना के तहत सत्त कृषि को बढावा देकर कृषि उत्पादन को दोगुना करने तथा सभी किसानों/काश्तकारों एवं फसलों का शतप्रतिश बीमा कराने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश कृषि विभाग को दिये। उन्होंने सभी किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराने हेतु एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।
स्वस्थ जीवन के लिए शतप्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य बीमा कबरेज देने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 2022 तक कुपोषण को जड़ से समाप्त करने हेतु कार्य योजना तैयारी की जानी है। जिले में चाइल्ड सेक्स रेश्यों 889 है, जो कि बहुत खराब है। उन्होंने चाइल्ड सेक्स रेश्यों को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। सभी प्राथमिक एवं सेकण्डरी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए तथा शतप्रतिशत साक्षरता हासिल करने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये। स्कूलों से ड्राॅप रेश्यों को शून्य करने हेतु प्लान बनाने को कहा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आगामी समय के लिए योजना तैयार करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये है। सत्त आर्थिक विकास एवं रोजगार के लिए पर्यटन विभाग को 2022 तक 5 नये पर्यटन स्थानों को विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में आने वाले पर्यटकों के हिसाब से होमस्टे, शौचालय एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए योजना तैयार की जाय। उद्योग विभाग को सूक्ष्म, लघु उद्योगों की स्थापना कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोडने हेतु कार्य योजना तैयार करने को कहा। कृषि, उद्योग एवं रेशम विभागों को उत्पादन क्षेत्रफल बढाने हेतु रणनीति तैयार करने को कहा। दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए पशुपालन को निर्देशित किया गया। सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को 2022 तक सड़क संपर्क से वंचित अधिक से अधिक गांवों को सड़क से जोडने हेतु ठोस कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, डीएफओ नीतू एम लक्ष्मी, डीएफओ सरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम परमानंद राम, डीडीओ आनंद सिंह, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता लोनिवि जीसी आर्य, ईई लोनिवि डीएस रावत, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण, टीओ दीपक चन्द्र भटृ सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।