MEDIA LIVE : UKSSSC ने किया विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी !
मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने किया कनिष्ठ सहायक सहित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले साल 31 अक्तूबर को परीक्षा कराई थी।आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इनमें 530 पद ऐसे हैं, जिनमें टाइपिंग टेस्ट की जरूरत है। इसके सापेक्ष चार गुना 2086 उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
MEDIA LIVE : हर जगह चर्चा : हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को दिया ईद का ऐसा तोहफा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट, अमीन, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक, सर्वे लेखपाल, रिकॉर्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन ऑपरेटर और स्वागती के पदों पर भर्ती को आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह भर्ती कुल 757 पदों के लिए हो रही है, जिसमें वन विभाग के खत्म किए गए 61 पद दोबारा जुड़ गए हैं।
MEDIA LIVE: उत्तराखण्ड में पहुंचाए जा रहे मिलावटी दूध के उत्पाद, पकड़ी गई बड़ी खेप !
आयोग ने यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 31 अक्तूबर को आयोजित कराई थी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इनमें 530 पद ऐसे हैं, जिनमें टाइपिंग टेस्ट की जरूरत है। इसके सापेक्ष चार गुना 2086 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले यह भर्ती 756 पदों के लिए निकाली गई थी। फिर वन विभाग के 61 पदों को खत्म कर दिया गया था।
MEDIA LIVE : विधायक विनोद कंडारी ने सीनियर डीजीएम को मीटिंग से बाहर किया, आखिर क्यों ?
अब वह पद भी वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 757 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हो रही है। जल्द ही टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को इस रिजल्ट पर आपत्ति है तो वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति जता सकते हैं।
MEDIA LIVE : काम की खबर: अब प्रमाणपत्र खोने का डर खत्म, डिजिलॉकर में मिलेंगे ये 84 दस्तावेज