MEDIA LIVE : दर्दनाक हादसा : मैक्स दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 9 घायल
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : उत्तराखंड में आयदिन सड़क दुर्घटनाएं लोगों की जान ले रही हैं। इन हादसों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आज एक और सड़क दुर्घटना में। दो लोगों की जान चली गई, वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला चमोली जिले से सामने आया है।
MEDIA LIVE : डॉक्टर भी उपभोक्ता सेवा के दायरे में, हो सकती है एफआईआर: SC
रिर्पोट के मुताबिक रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार मैक्स बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ीगांव पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में 11 लोग सवार थे। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, निजमुला घाटी में एक तेज रफ्तार मैक्स पगना से बिरही की ओर जा रही थी, तभी अचानक गाड़ीगांव के नीचे पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में दस लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
MEDIA LIVE : विधायक विनोद कंडारी ने सीनियर डीजीएम को मीटिंग से बाहर किया, आखिर क्यों ?
100 मीटर चलते ही हो गई दुर्घटना
पाणा ईराणी से खच्चरों के साथ करीब 35 किमी पैदल चलकर गाड़ी गांव के पास पहुंच चुके थे। यहां से वाहन में बैठे और मात्र 100 मीटर आगे चले कि वाहन खाई में जा गिरा। ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि इन लोगों को बिरही में घोड़ा पड़ाव में रुकना था। कुछ लोगों को लेकर वाहन चालक बिरही छोड़ चुका था और अन्य लोगों को लेने के लिए वापस गया। गाड़ी गांव के पास उन्हें वाहन मिल गया और वह उसमें सवार होकर चलने लगे। लेकिन 100 मीटर आगे जाते ही वाहन खाई में जा गिरा।
MEDIA LIVE : वीरभूमी उत्तराखण्ड का एक और लाल हुआ शहीद !
सूचना पाकर चमोली थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 बिरही और कौड़िया के बीच चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरने से बाधित हो गया है, ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। राहगीर अपने वाहनों में बैठकर ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, निर्माणदायी एजेंसी ने सड़क खोलने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सड़क खुलने में समय लग सकता है।