MEDIA LIVE : सूर्यधार पर फुल फॉर्म में महाराज: अफसरों को दो टूक दे रहे हिदायत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नेता और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि एक ओर हम बाढ़ सुरक्षा कार्यों के बारे में बात करते हैं और उसके लिए कार्य भी करते हैं जबकि वहीं दूसरी ओर मानक और तकनीकी के विपरीत कार्य करते हैं। यह बात महाराज ने देहरादून की यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग मुख्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कही।

MEDIA LIVE : भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर सीधे कार्रवाई के मूड में सीएम धामी, पौड़ी जिला पंचायत की फाइल भी तलब की

गौरतलब है कि इन दिनों कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को कार्यप्रणाली में सुधार करने को लेकर ताकीद कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने बतौर पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व मंत्री बीकेटीसी में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारीयों और कर्मर्चारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। ऐसा ही कुछ आज महाराज ने सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाया।

MEDIA LIVE : AAP को मिला उत्तराखंड में नया प्रदेश अध्यक्ष !

आइना दिखाया महाराज ने अफसरों को

महाराज ने अधिकारीयों को साफ शब्दों में कहा आप लोग बाढ़ सुरक्षा कार्यों की बात करते हैं, सूर्यधार झील को बिना परमिशन के सात से बढ़ाकर 10 मीटर कर दिया गया, जो कि बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जानबूझकर इस तरह से कार्य करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं ऐसे लोगों को माफ नहीं करूंगा। ऐसे में महाराज के गुस्से को देकते ही अफसरों की बोलती बंद हो गयी। जहाँ उन्हें महाराज के तथ्यात्मक सवालों के जवाब देने में पसीने छोट गए।

MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर

गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

सतपाल महाराज ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यधार झील को 7 से 10 मीटर बिना परमिशन के बढ़ा दिया गया। इससे पता चलता है कि हमारी कोई कार्य संस्कृति ही नहीं है। हम जो चाहे बिना परमिशन के करते रहें। शर्म की बात है कि इतनी तकनीकी और ज्ञान रखने के बावजूद कहीं की स्कीम को कहीं फिट कर दिया गया। इस तरह के गलत कार्यों के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

MEDIA LVE : एक्स सर्विस के बेटों के लिए सैनिक कल्याण आयोजित करेगा FREE भर्ती प्रशिक्षण शिविर

उन्होंने विगत वर्षों में किए गए कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के साथ-साथ केंद्र पोषित योजनाओं, राज्य सेक्टर की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आगामी प्रस्तावित कार्य योजना और विभाग में स्वीकृत एवं कार्यरत खाली पदों की जानकारी के साथ-साथ विभागीय समस्याओं एवं सुझाव को भी सुना।

MEDIA LIVE : जनता की समस्याओं का हल सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल की जाएं : शहरी विकास मंत्री

विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भरने का आदेश

उन्होंने सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भरने का आदेश दिए। कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है सभी अधिकारी, कर्मचारी मन लगाकर काम करें, जो सही काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा। हमें संकल्प लेना है कि यात्रा को सफल बनाना है और बरसात से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण करना है। बांध प्रभावित 415 विस्थापितों के पुनर्वास के लिए धनराशि वितरण के आदेश दिए .

MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन कि तैयारियों में जुटा खेल विभाग

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी कार्यों से संबंधित जानकारी देते रहें। महिला मंगल एवं युवक मंगल दलों को काम दिया जाए। समय समय पर प्रदेश के सभी जलाशयों की मॉनिटरिंग की जाए और गंगा एवं भागीरथी सहित अन्य नदियों के बढ़ते लेवल को ठीक किया जाए।

MEDIA LIVE : अतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर डीएम कार्यालय सख्त, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

बैठक के दौरान सिंचाई मंत्री ने टीएचडीसी के अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर टिहरी झील के किनारे तार बाड़ करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित 415 विस्थापितों के पुनर्वास के लिए धनराशि वितरण का कार्य शीघ्र किया जाएगा। बैठक मे सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष मुकेश मोहन, लघु सिंचाई के विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, संयुक्त सचिव जीएल शर्मा, अपर सचिव यूएन पांडे सहित सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।

MEDIA LIVE : यूपी के सीएम योगी आ रहे हैं उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर, गुरु की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, परिवार वालों से भी मिलेंगे