MEDIA LVE : एक्स सर्विस के बेटों के लिए सैनिक कल्याण आयोजित करेगा FREE भर्ती प्रशिक्षण शिविर
देहरादून : जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले कर्नल सीबीएस बिष्ट(अप्र) ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मण्डल के भूतवूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती के लिए आगामी 23 मई से 56 दिनों का निशुःक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून करेगा।
MEDIA LIVE : जनता की समस्याओं का हल सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल की जाएं : शहरी विकास मंत्री
उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन आने वाली 19 और 20 मई को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर पुरानी बुचड़ी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जाएगा। शेष जनपदों का चयन संबंधित सैनिक कल्याण में किया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंकों है) (भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10 वीं पास) है। वनज-46 किग्रा तथा सीना 77-82 सेटींमीटर होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्ड ऑफिस पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बाॅडं साथ में लाना अनिवार्य है।
MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन कि तैयारियों में जुटा खेल विभाग