MEDIA LIVE : सीएम कार्यालय ने जिलापंचायत पौड़ी में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट तलब की !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी/देहरादून:  जिला पंचायत पौड़ी भ्रष्टाचार को लेकर इन दिनों खासी सुर्खियों में है। यहां वित्तीय अनियमितताओं के मामलों का लगातार खुलासा हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता करन रावत और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक बिष्ट ने यह मुहिम छेड़ी हुई है। जिसमें जिला पंचायत में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं को उजागर करने और प्रशासन से लेकर शासन से विस्तृत जांच और कार्रवाई की गुजारिश की गई हैं। व्हिसलब्लोअर की तर्ज पर इस पूरे प्रकरण पर न्यायालय का दरवाजा तक खटखटाया गया है। जिस पर जिम्मेदारों से कोर्ट जवाब तलब कर आस लगाई गई है।

MEDIA LIVE : सामरिक महत्व की 14 नई सड़कें, पांच हेलीपोर्ट और दो सुरंग बनाएगा बीआरओ, बहुआयामी अभियान को हरी झंडी, 13,707 करोड़ का प्रस्ताव तैयार !

शिकायतकर्ता करन रावत ने बताया कि जिला पंचायत पौड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर मामले में जांच रिपोर्ट कर सौंप दी है, जिसमें शिकायतों में चिन्हित बिंदुओं पर जांच में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस जांच रिपोर्ट को खुद शिकायत कर्ताओं द्वारा खुद सचिव पंचायती राज को सौंपा गया । इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्तराखंड से इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसका उन्हें जवाब मिल गया है, सीएम कार्यालय ने पूरी शिकायत पर पंचायतराज निदेशालय से स्पष्ट जांच रिपोर्ट और कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तलब कर ली है।

MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड में बढ़ने लगे हैं फिर कोरोना के मरीज , एक मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव

जिला पंचायत की इस भ्रष्ट कार्यप्रणाली को सामने लाने वाले सोशल एक्टिविस्ट करन रावत ने बताया कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। वे हर हाल में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने नैनीताल उच्च न्यालय में जनहित याचिका डाली है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। करन रावत ने बताया इस पर उच्च न्यालय ने सचिव पंचायतराज उत्तराखण्ड, जिला पंचायत पौड़ी के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी और एक अवर अभियंता को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।

MEDIA LIVE : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए , कारणों से सम्बंधित डाटा मौके पर फीड किया जाएगा