MEDIA LIVE : छात्रा से छेड़ छाड़ के आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग
मीडिया लाइव : ग्रामीणों ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को हटाए जाने की मांग की है।
मामला पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र रिखणीखाल के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। जहाँ इंटर कॉलेज के एक टीचर द्वारा छात्रा से छेड़खानी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं | जिससे लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
MEDIA LIVE : शर्मसार करने वाली घटना : नाबालिग के साथ अधेड़ ने की छेड़खानी
जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज टीचर अध्यापक ने कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ अश्लील छेड़खानी की। जिसके बाद छात्रा ने इस घृणित मामले को अपने गांव वालों सहित अभिभावकों को बताया व अभिभावकों ने मामले से स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया गया | जिसके बाद उक्त टीचर को स्कूल में बुलाया गया |
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : फ्लाइओवर से गिरकर बाइक सवार युवक की मौत
स्कूल की अन्य छात्राओं का कहना भी है कि उक्त टीचर को यहाँ से हटाया जाए | जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया गया है कि जल्द टीचर को अन्यंत्र भेज दिया जाएगा | टीचर संविदा पर नियुक्त है |
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : काम की खबर: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए 21 मार्च तक आवेदन
मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने घटना की शिकायत मिलने की बात कही है | उन्होंने कहा कि छात्रा ने शिकायत की गई और अब मीटिंग में फैसला होग। कुल मिलाकर कर टीचर ने घिर्णित काम किया है, जो माफ़ी के दायरे में नहीं आता है। हालाँकि पूरे मामले में आरोपी शिक्षक से कोशिश करने के बाद भी बातचीत नहीं हो पाई।
P