MEDIA LIVE : बंद मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मीडिया लाइव, हरिद्वार : चोरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आखिर लोग घर छोड़ कर थोड़ा सा भी इधर उधर जाते हैं तो चोरी का खतरा सामने खड़ा मिलता है। इसके चलते लोग रिश्ते नातों से दूर होते जा रहे हैं। इसका असर लोगों के मानसिक सेहत पर भी पड़ता है।
ये भी पढ़ें :MEDIA LIVE : फ्लाइओवर से गिरकर बाइक सवार युवक की मौत
पढ़िए पूरी खबर :
बंद घरों में चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए आभूषण, पासपोर्ट समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने सीआईयू की मदद से चोरों को रानीपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि अजय कुमार निवासी नक्षत्र वाटिका ने शिकायत देकर बताया था कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे। जब वह लौटे तो देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरों ने ज्वलेरी, नकदी, घड़ियां, पासपोर्ट आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कोतवाल महेश जोशी और सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट की टीमों का गठन किया था।
ये भी पढ़ें MEDIA LIVE : महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण इलाके में दहशत में लोग
पुलिस व सीआईयू की टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। क्षेत्र में एक कार दिखाई दी। सोमवार रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि जिन चोरों ने नक्षत्र वाटिका में मकान से चोरी की है। वह दोबारा से चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करते हुए रानीपुर झाल के पास एक कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने माल को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद पड़े घरों की रेकी करते थे। इसके बाद उनका ताला तोड़कर चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ कलवा निवासी गांव मनोहरगढी थाना औरंगाबाद बुलंदशहर और मामचंद निवासी गांव बरम थाना अगौता जिला बुलंदशहर है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे
कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात बुलंदशहर में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही अन्य आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। पुलिस ने चोरों से गले का एक हार, दो अंगूठी, गले की दो चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स, चार जोड़ी पायल, एक जोड़ी बच्चे की चूड़ियां, एक ब्रेसलेट, दो घड़ियां, 43000 नकद, एक तिजोरी, एक बैग, 1 पासपोर्ट, 2 हेल्थ कार्ड, कार डीएल भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंMEDIA LIVE : MP: पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो गुस्साए पति ने दोनों को पेड़ से बांध दिया
पुलिस टीम में यह रहे मौजूद
कोतवाल महेश जोशी, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह, एसएसआई ज्वालापुर नितेश शर्मा, एसआई महिला सैनी, हेड कांस्टेबल सुंदर लाल सीआईयू, प्रेम, निर्मल, पंकज शर्मा, महेंद्र, पदम, विवेक यादव, नरेंद्र, हरवीर, उमेश, वसीम, अजय आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें MEDIA LIVE : अस्पताल की दो शाखओं ने पेश किये फर्जी बिल, कार्रवाई तय