उत्तराखण्ड न्यूज़

धूम धाम से मना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 59 वां स्थापना दिवस

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, डोईवाला: माधोवाला में स्थित BIAAT बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 59 वा स्थापना दिवस धूम धाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। बीएसएफ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने इस अवसर को शानदार बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने शानदार 59 साल पूरे कर लिए है और इन सालों में बीएसएफ को बहुत सी उपब्धियां प्राप्त हुई हैं।

इस अवसर पर गृह रक्षक दल के बैंड ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी, कार्मिक और रिटायर्ड अधिकारी और जवानों ने भाग लिया।