उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग: 165 चम्पावत, देहरादून व हरिद्वार में बढ़े केस
मीडिया लाइव देहरादून : उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग: 165 पहुंची पॉजिटिव की संख्या मे 7 चम्पावत तो देहरादून व हरिद्वार में बढ़े केस. शनिवार को अभी तक मिल रहे आंकड़े देखे जाएं तो. 7 चम्पावत, 4 देहरादून तो एक मामला हरिद्वार में फिर कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है. सभी लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं. तेजी से बढ़ रहे आंकड़े पूरे प्रदेश के लोगों में दहशत का पर्याय बनते जा रहे हैं.
सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए बढ़ते पॉजिटिव केस परेशानी खड़ी कर रहे हैं. अभी दिन चढ़ रहा है और जिस तरह से सुबह ही कोरोना पॉजिटव की संख्या देखने को मिल रही है. उससे अनुमान लगाना बेहद आसान है कि यह आंकड़ा देर रात तक कितना बढ़ सकता है. कोरोना से जुड़ी हुई खबर लगातार अपडेट की जा रही है. सावधान रहें, सजग रहें, सुरक्षित रहें. डरे नहीं. बने रहे मीडिया लाइव के साथ:
विशेष: हमारा मकसद आपको खबरों से रूबरू करना है. कोरोना के संकट से किस तरह बचाव किये जाएं इसके लिए भी मीडिया लाइव अपने पाठकों को अवगत करा रहा है. शारीरिक और सामाजिक दूरी का ज्यादा से ज्यादा पालन करें. खुद भी बचें औरों को भी बचाएं.
जनहित में जारी: