उत्तराखण्ड न्यूज़

कोर यूनिवर्सिटी में 26 स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रूडकी: रूडकी हरिद्वार रोड पर स्तिथ कोर यूनिवर्सिटी में आज 26 व स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गयासाथ ही अलग अलग लोगो को भी सम्मानित किया गया वही ऋषिकेश से एम्स से पहुंची एम्स की सी ई ओ डॉ मीनू सिंह भी मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही कोर यूनिवर्सिटी के महानिदेशक के सी जैन ने कहा कि कोर यूनिवर्सिटी पहले कॉलेज था आज यूनिवर्सिटी बना और भविष्य में और भी बहुत कुछ करने की प्लानिंग है.
वही एम्स की डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि उन्हें पहली बार कोर यूनिवर्सिटी में आने का मौका मिला तो बहुत खुशी हुई कि यह यूनिवर्सिटी दिन रात तरक़्क़ी कर रहा है.